प्रोपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला, मांगी 20 लाख की रंगदारी
नई मंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर में एक प्रोपर्टी डीलर व उसके साथी पर जानलेवा हमला हो गया। इसके बाद मोबाइल पर फोन कर बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। पीड़ित ने पुलिस का सूचना दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज आगे की कार्यवाही शुरूकी गई है।
शहर के आदर्श कालोनी निवासी बृजभान सिंह ने नई मंडी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का अवगत कराया कि वह रामा प्रोपर्टीज के नाम से शांतिनगर में आफिस और वह विनोद कुमार के साथ साझे में प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। बताया कि कुछ दिन पूर्व दीपक नाम के व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर एक काल आई थी, जिसमें कहा था कि उसको 200 वर्ग गज का प्लाट गोदाम बनाने के लिए खरीदना है। उस दिन बृजभान ने उसे बताया था कि वह अभी बाहर हैं पीड़ित ने बताया कि 14 नवंबर की दोपहर को फिर उसी नंबर से उनके पास काल आई। कालर ने बताया था कि वह प्लाट देखने के लिए उनके आफिस आ रहा है। इसकी जानकारी बृजभान ने साझीदार विनोद को दी। दोनों अपने आफिस पहुंच तो वहां कोई नहीं मिला, बल्कि कुछ दूरी पर बाइक लिए दो नकाबपोश युवक खड़े थे। बृजभान के मुताबिक, जैसे ही दीपक मलिक को काल करने के लिए उन्होंने अपना मोबाइल निकाला, तभी तभी नकाबपोश युवकों ने तमंचों से दो राउंड फायरिंग कर दी। बृजभान और विनोद बाल-बाल बचे गए। घटना के बाद दोनों आरोपी बाइक से वहां से भाग गए। बृजभान के मुताबिक कुछ देर बाद फिर से उसी नंबर से काल आई और कालर ने 20 लाख रुपयेकी रंगदारी नहीं देने पर उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। नई मंडी पुलिस ने प्रापर्टी डीलर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।