
LP Live, Muzaffarnagar: देहरादून पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सांस्कृतिक विविधता के रंगों से सराबोर रहा। छात्र-छात्राओं ने भारत के रंग एक संग थीम पर शानदार प्रस्तुति देकर राष्ट्रहित में कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरी।
पहली महिला जेट फाइटर आस्था पुनिया ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची देश की प्रथम महिला जेट फाइटर आस्था पुनिया, मृगांका सिंह, शिवेंद्र सिंह, सृष्टि सिंह, गौरव कसाना, अवंतिका सिंह, श्रेय बत्रा, भानु सिंह तथा गाजियाबाद से पधारी रेणुका शर्मा, प्रियंका चौधरी, प्रधानाचार्या ज्योत्सना सिरोही ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान पहली महिला जेट फाइटर आस्था पुनिया ने छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा से प्रेरित किया।


कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भारत के रंग एक संग थीम पर नृत्य-नाट्य प्रस्तुति से देश के विभिन्न राज्यों की झलक प्रस्तुत की। पारंपरिक परिधानों और लोकगीतों के माध्यम से बच्चों ने एकता में विविधता का संदेश दिया। इसके बाद मंच पर महाभारत पर आधारित नाट्य प्रस्तुति हुई, जिसमें पांडवों और कौरवों की कथा के साथ वीरता, सम्मान, त्याग और आत्मा-परमात्मा के ज्ञान का भावपूर्ण चित्रण किया गया। बच्चों की संवाद-अभिनय क्षमता और मंच सज्जा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अतिथियों ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और सृजनशीलता की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या ज्योत्सना सिरोही ने बच्चों और शिक्षकों के संयुक्त प्रयासों की प्रशंसा की तथा कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जबकि पूरे विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक रंग और देशभक्ति की भावना का वातावरण गूंजता रहा।
Post Views: 126












Total views : 115715