
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के भोपा थाने में साइबर ठगी की तहरीर के एक दिन बाद ही पुलिस ने आरोपी दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी राजस्थान का है, जो मुजफ्फरनगर के एसएसपी आवास के पास से पकड़ा गया है।
एडीजी मेरठ जोन, डीआईजी सहारनपुर के निर्देशन में मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेई तथा थाना प्रभारी भोपा जसवीर सिंह के नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस ने बड़ी घटना में सफलता प्राप्त की है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि 16 नवंबर 2025 को वादी तोसीब निवासी बाकरनगर थाना भोपा पुलिस ने लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाईल फोन पर लिंक भेजकर मोबाईल फोन को हैक कर लिया था, जिसके बाद उनके खाते से 02 लाख रूपये की ठगी की गयी। थाना भोपा पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना भोपा पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से अभियुक्त की तलाश की गयी तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए बुधवार का यानी एक दिन बाद ही एक अभियुक्त को बरामदगी करते हुए एसडी इंटर कालेज के पास से दबोच लिया। पुलिस ने अनुसार गिरफ्तार आरोपी विशाल गोदारा पुत्र सहदेव निवासी पीलीबंगा नियर गुरूद्वारा थाना पीलीबंगा, हनुमानगढ राजस्थान का रहने वाला है। पहले भी आरोपी के ऊपर कई मुकदमे दर्ज है।
यह सामान व नकदी हुई बरामद
– 2,00,000/- रुपये नगद
– 01 लैपटॉप
– 01 आईफोन
– 02 मोबाईल फोन
– 20 एटीएम/डेबिट कार्ड
– 07 पासबुक
– 06 चैकबुक
– 04 सिमकार्ड
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री जसवीर सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
2. निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
3. उपनि0 श्री गजेन्द्र सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
4. उपनि0 श्री गोपाल सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
5. है0का0 688 आदित्य चौधरी थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
6. का0 631 प्रवीन कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
Post Views: 113













Total views : 115556