राजकीय बाल गृह में हुआ सीडब्लूसी अध्यक्ष का निरीक्षण


LP Live, Meerut: मेरठ के सूरजकुंड स्थित राजकीय बाल गृह बालक में गुरुवार को मुजफ्फरनगर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष. डा. राजीव कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 10 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के देखरेख एवं संरक्षण के लिए की गई व्यवस्थाओं को परखा। उन्हें निरीक्षण के दौरान वहां 22 बच्चे आवासित मिले। इस दौरान आवासित बच्चों को संक्रामक बीमारियों, संचारी रोगों जैसे मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड व डायरिया आदि रोगों से बचाव के लिए अधीक्षक व संस्था प्रभारी काे आवश्यक निर्देश दिए गए। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजीव कुमार ने बच्चों को ताजा भोजन उपलब्ध कराए जाने पर जोर दिया। उन्होंने रसोई में जाकर वहां की साफ-सफाई व्यवस्था देखी तथा बच्चों के लिए बना भोजन ग्रहण करके देखा। इस दौरान रिटायर प्रधानाचार्या डा. अरूणा त्यागी ने संस्था में आवासित 22 बच्चो को तौलिया भेंट किए। निरीक्षण में संस्था प्रभारी कुलदीप सिंह, राजकीय संप्रेक्षण गृह प्रभारी सतीश यादव आदि मौजूद रहे।
