खेत में फिर दिखा तेंदुआ, ग्रामीणो में भय

LP Live, Muzaffarnagar: खेत में चारा काटने गए किसान को वहां तेंदुआ घूमता दिखा। उसने सक्रियता दिखाकर अपनी जान बचाई। तेंदुए की सूचना पर ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गई। तेंदुए के दिखने से ग्रामीण भयभीत हो गए।
छपार क्षेत्र के गांव रेत्तानगला में मंगलवार को अनुज अपनी माता मिथलेश के साथ खेत में चारा लेने गया था। उसे खेत की नाली में तेंदुआ बैठा हुआ दिखा दिया। उन्होंने किसी तरह से भागकर जान बचाई। तेंदुए की सूचना गांव में फैल गई। कुछ ही देर में खेतों में ग्रामीणों की भीड एकत्र हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गई। खेत में तेंदुए के पैरों की निशान भी मिले। सूचना के बावजूद भी दो घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने कांमिग की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पैरों के निशान तेंदुए के नहीं बल्कि गीदड़ के है। गांव में तेंदुए की आमद से ग्रामीण भयभीत है। ग्रामीण खेतों में जाने से भी घबरा रहे है।
