
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की स्वास्थ्य सेवाओं को सबसे बेहतर मानते हुए जिला अस्पताल से 17वीं कॉमन रिव्यू मिशन टीम (सीआरएम) निरीक्षण किया। इस दौरान सेवाओं को मूल्यांकन हुआ। टीम ने पहले ही दिन महिला चिकित्सालय की कई सेवाओं को निरीक्षण किया। केंद्र की टीम का प्रस्तावित मूल्यांकन होने के चलते स्टाफ वेलड्रेस रहा।
टीम के निरीक्षण का यह है उद्देश्य
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गठित 17वीं कॉमन रिव्यू मिशन टीम का तीन दिन का निरीक्षण किया शुरू हो गया है। टीम का उद्देश्य जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्ध संसाधन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन तथा मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का मूल्यांकन करना रहा।
टीम में यह अधिकारी व चिकित्सक मौजूद
टीम में एनसीडीएम की संयुक्त निदेशक डॉ. सिम्मी तिवारी, एनएचएम से मौतुसी देबनाथ, डॉ. विनीत कुमार पाठक नीरज गौतम व निशांत शर्मा ने राज्य स्तर से डॉ. मनोज शुक्ला, डॉ. सुनील वर्मा, डॉ अमित सिंह व संदीप कनौजिया तथा सीएमओ डा. सुनील कुमार के साथ निरीक्षण शुरू किया। पहले दिन जिला पुरुष चिकित्सालय में आपातकालीन विभाग, ब्लड बैंक, पोषण पुनर्वास केंद्र, ऑपरेशन थिएटर, तथा टीबी विभाग का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, दवा वितरण, उपकरणों की स्थिति, स्वच्छता, रिकॉर्ड संधारण तथा कार्यरत चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति का बारीकी से मूल्यांकन किया।
जिला महिला अस्पताल में यहां-यहां निरीक्षण
इसके बाद टीम ने जिला महिला चिकित्सालय का भ्रमण किया, जहां एसएनसीयू, महिला ओपीडी, तथा एमसीएच विंग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, प्रसव सुविधाओं, नवजात देखभाल प्रणाली तथा अस्पताल की समग्र व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने टीम को जनपद में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं, उपलब्ध मानव संसाधन, राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति एवं विभिन्न विभागीय गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
&&&


&&&&


देर शाम तीन सीएचसी पर भी पहुंच गई टीम
सोमवार की शाम ही टीम जिले की तीन सीएचसी पर भी निरीक्षण के लिए पहुंच गई। बघरा, जानसठ और चुडियाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीम ने पहुंचकर मूल्यांकन किया। देखा जाए तो एक ही दिन में टीम ने जिले के दो बड़े अस्पताल और तीन केंद्रों की जांच पूर्ण कर ली है।
Post Views: 393












Total views : 115717