LP Live, Muzaffarnagar : श्रीराम कालेज में मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। 14 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबंध 10 महाविद्यालयों की क्रिकेट टीमों ने प्रतिभाग किया।
पहले दिन दो प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता के पहले दिन नाक आउट मैच खेले गए। पहला नाक आउट मैच एसडी कालेज आफ कार्मस तथा डीएवी डिग्री बुढ़ाना के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में टास जीतकर डीएवी डिग्री कालेज बुढाना ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। डीएवी डिग्री कालेज की तरफ से फुरकान ने बेहतर बल्लेबाजी कर सर्वाधिक 36 रन बनाए। इस तरह डीएवी डिग्री कालेज बुढ़ाना की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। डीएवी डिग्री कालेज की ओर से तालिब ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। जवाब में एसडी कालेज आफ कामर्स की टीम से कार्तिक ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। इसके बावजूद एसडी कालेज आफ कामर्स की टीम रनों का पीछा करते हुए मात्र 126 रनों पर आउट हो गई और मैच हार गई। इस प्रकार टूर्नामेंट का पहला मैच डीएवी डिग्री कालेज बुढाना ने एसडी डिग्री कॉलेज आफ कॉमर्स को 23 रनों से हराकर जीत लिया। वहीं प्रतियोगिता का दूसरा मैच एसवीएम कालेज मुजफ्फरनगर तथा एचआइआइटी रणदेवी कालेज सहारनपुर के बीच खेला गया। इस मैच में एचआइआइटी कालेज ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। विपक्षी टीम एसवीएम कालेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 78 रन बनाए। एसवीएम की टीम से सर्वाधिक रन लक्ष्य द्वारा 19 रन बनाये गए तथा एचआइआइटी टीम के खिलाडी रोहित ने 3 विपक्षी टीम के तीन विकेट झटके। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी एचआइआइटी के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया तथा 5 विकेट खो कर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया तथा मैच अपने नाम कर लिया। एचआइआइटी की ओर से अंकुश ने 27 रनों की शानदार पारी खेली। विपक्षी टीम के लक्ष्य ने 2 विकेट झटके। इस अवसर पर डा. प्रेरणा मित्तल, डा. अशोक कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार, डा. अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, प्रशान्त तथा तरूण मौजूद रहे।
—