नगरपालिका के बारात घर का सभासदों ने तोडा ताला
नगरपालिका ने गरीब कन्याओं की शादी के लिए बारातघर का निर्माण कराया था।
LP Live, Muzaffarnagar: नगर पालिका प्रशासन के स्वामित्व वाली भूमि पर बने बारातघर का पालिका सभासदों ने ताला तोड़ दिया। सभासदों का आरोप है कि पालिका का एक ठेकेदार चाबी नहीं दे रहा था। नगरपालिका ने गरीब कन्याओं की शादी के लिए बारातघर का निर्माण कराया था।
गौरतलब है कि गरीब बेटियों की शादी के लिए करीब एक वर्ष पूर्व रूडकी रोड पर नगर पालिका ने बारातघर बनाया गया था। बारातघर बनाने से पूर्व पालिका ने उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराया था। शिवरात्रि के अवसर पर नगरपालिका परिषद की तरफ से वहां कांवड़ सेवा शिविर भी लगाया गया था। कांवड़ यात्रा के बाद बरातघर पर ताला लगा दिया गया। सभासदों द्वारा दावा किया जा रहा है कि लोगों ने वहां पर शादी करने की इच्छा जताई। सभासद अरविंद धनगर, ओम सिंह व अन्य ने इस मामले में ईओ हेमराज सिंह से ताला खुलवाने की मांग की थी, लेकिन उन्हें चाबी नहीं मिला, जिस कारण सभासदों ने जबरन वहां का ताला तोड़ दिया। ईओ हेमराज सिंह ने बताया कि बारातघर का ताला तोड़ने के बारे में जानकारी नहीं है।