आनंदपुरी में पटाखे जलाने पर विवाद, सिविल लाइन थाने में हंगामा
युवक का सिर फोड़ा, रात में हुआ मेडिकल, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आनंदपुरी में दीपावली रात पटाखे जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। अपने घर की तरफ पटाखा छुड़ाने का विरोध करने पर महिला सहित युवक के साथ मारपीट हुई, जिसमें एक युवक का सिर फूट गया। पीड़ित पक्ष आरोपियों पर कार्रवाई के लिए रात में ही सिविल लाइन थाने पहुंचे, लेकिन रात में सुनवाई नहीं होने पर वहां हंगामा हो गया। पीड़ित पक्ष की महिलाओं को थाने से बाहर निकालते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आनंदपुरी की गली में कुछ लोग सड़क पर दीपावली पर आतिशबाजी कर रहे थे। इस दौरान उनके पड़ौसी नरेश कुमार भारती ने उन्हें अपने घर की तरफ चिंगारी आदि छोड़ने का विरोध किया। इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो मारपीट में बदल गई। नरेश कुमार भारती द्वारा सिविल लाइन थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि विरोध करने पर पड़ौसी ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनके पुत्र गौरव भारती पर धारदार वस्तु से हमला कर दिया। इसके बाद परिवार की महिला और अन्य लोगों से भी मारपीट की गई। पीड़ित पक्ष रात में ही सिविल लाइन थाने में पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। घायल युवक का मेडिकल कराया गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि रात में ही पुलिस ने एक आरोपी युवक को उठा लिया था, लेकिन उसे छोड़ दिया गया। इस बात को लेकर सिविल लाइन थाने पर पीड़ित पक्ष के लोगों ने कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सिपाही महिलाओं को थाने से बाहर निकालता हुआ दिखाई दे रहे हैं। उधर, सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिल गई है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगाी।