
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। सहारनपुर की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को चरथावल ब्लाक क्षेत्र के चकबंदी लेखपाल को किसान से पैमाइश कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम की इस कार्रवाई से चकंबदी विभाग में हड़कंप मच गया। टीम ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर शहर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
सरधना निवासी किसान नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिए चकबंदी लेखपाल से संपर्क साधा था। आरोप है कि चकबंदी लेखपाल राजन कुमार निवासी ग्राम हाथी करौंदा थाना बाबरी जिला शामली ने इसके बदले किसान से रिश्वत मांगी थी। किसान नरेंद्र कुमार ने उसे सुविधा शुल्क का भी प्रलोभन दिया था, लेकिन लेखपाल ने 20 हजार रुपये से कम में काम करने से मना कर दिया था। इसके बाद किसान नरेंद्र ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी। बुधवार को सहारनपुर एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने टीम के साथ दक्षिणी रामपुरी में प्राइवेट कार्यालय पर लेखपाल राजन कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम ने लेखपाल के पास से रिश्वत में लिए गए नोट, वीडियो रिकॉडिग आदि भी कब्जे में ले ली। इस मामले में एंटी करप्शन की टीम ने शहर कोतवाली में लेखपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। अब आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 217













Total views : 141772