
LP Live, Muzaffarnagar: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनैतिक पार्टियों के साथ-साथ उनके पदाधिकारियों की रणनीति तेज हो गई है। मुजफ्फरनगर के चरथावल में किसानों को अपना हितेशी बनाने के लिए कर्ज माफी और गन्न का भाव 500 रुपये कुंतल करने की मांग को लेकर किसान अधिकार रैली करने का निर्णय हुआ है। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य बड़े नेता आने की संभावना है।
महाराणा प्रताप इंटर कालेज का स्थान निर्धारित
गन्ना बेल्ट मुजफ्फरनगर में सरकार से गन्ने का भाव 500 रुपये कुंतल कराने व किसानों के कर्ज माफी की मांग के लिए कांग्रेस 26 अक्टूबर को किसान अधिकार रैली करने जा रही है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राकेश पुंडीर ने बताया कि चरथावल विधानसभा के गांव नगला पिथौरा के महाराणा प्रताप इंटर कालेज के मैदान में होने वाली इस रैली के लिए कांग्रेस हाइकमान के साथ बैठक हुई है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय सहित कई नेताओं को निमंत्रण
शनिवार को नई दिल्ली के इंदिरा भवन में उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ स्थानीय पदाधिकारियों ने बैठक की है। राकेश पुंडीर ने उन्हें रैली के लिए निमंत्रण दिया। दिल्ली में हुई बैठक में रैली के संयोजक राकेश पुंडीर, पूर्व विधायक बृजलाल खाबरी, चंद्रशेखर शर्मा, अखिलेश शुक्ला, मेरठ कोऑर्डिनेटर विशाल वशिष्ठ पूर्व जिला अध्यक्ष गाजियाबाद अजय चौधरी आदि शामिल रहे।
Post Views: 170













Total views : 85904