
LP Live, Muzaffarnagar: ईद-उल-अजहा के दिन मुजफ्फरनगर में कांगेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय पहुंचे। एक रिसोर्ट पर उनका मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश पुंडीर सहित अन्य ने कांगेसियों ने स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का परिचय लेकर उन्हें आगामी चुनावों की तैयारी में जुटने को कहा। इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।


ईद पर सहारनपुर में सांसद इमरान मसूद के घर जा रहे थे अजय राय
ईद-उल-अजहा के अवसर पर शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय दिल्ली से सहारनपुर सांसद इमरान मसूद के आवास के लिए निकले थे। उनके साथ गाजियाबाद निवासी प्रदेश सचिव विशाल वशिष्ठ और विनीत त्यागी भी थे। इसी सूचना मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश पुंडीर को लगी, जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ वहलना कट स्थित एक रिसोर्ट पर अजय राय के इंतजार में खड़े रहे। अजय राय के लिए करीब आधे घंटे पदाधिकारियों और कार्यकताओं को इंतजार करना पड़ा। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष अजय राय कुछ देर के लिए वहां रूके और सभी से परिचय लेकर आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की। करीब पांच से 10 मिनट रूकने के बाद वह सहारनपुर की तरफ निकल गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए। प्रदेशाध्यक्ष का स्वगात करने वालों में मुकुल शर्मा, नरेश भारती, विनोद धीमान, अजय चौधरी, श्याम सिंह पुंडीर, सतीश शेरावत, शैलेंद्र वाल्मीकि सुशील वाल्मीकि, नरेंद्र गुप्ता, सोनू कुमार, अमन पुंडीर, विनोद कुमार, मुकेश राणा, शमीम सैफी, सनुज चौधरी, अशफाक, प्रवीण राणा, मास्टर विजेंद्र सिंह, राजेंद्र पाल बिल्लू आदि मौजूद रहे।












Total views : 87219