पत्रकारों के समर्थन में आई कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
LP Live, Muzaffarnagar: जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले शुक्रवार को कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर लोकतंत्र को दबाने का आरोप लगाया। राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया।
जिला कांग्र्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या कांग्रेस पदाधिकारी डीएम कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आजादी पर वार कर रही है। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जो लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश है। कांग्रेस इसकी घोर निंदा करती है। उन्होंने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम एसडीएम निकिता शर्मा का दिया, जिसमें मांग की गई कि पत्रकारों के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है। उसको तुरंत बंद कराया जाए। देश की मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने की आजादी दी जाए। ज्ञापन देने वालों में महफूज राणा, बिलकिस चौधरी, मुकेश धीमान, विनाेद गुर्जर, विकास गौतम, नैन सिंह, नीरज, मदन मोहन शर्मा आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।