बोर्ड कापियों का मूल्यांकन पूरा, अब रिजल्ट की बारी


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की बोर्ड कापियों का मूल्यांकन मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को पूर्ण हो गया। जनपद में एक भी बोर्ड की कापी का मूल्यांकन कार्य शेष नहीं बचा है। इस बार कम समय से अधिक बोर्ड कापियों की जांच हुई। यह तब हुआ, जब बीच में दो दिन तक परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य बाधित रखा।

मुजफ्फरनगर में पूर्वांचल की बोर्ड कापियों का मूल्यांकन किया गया है। जनपद के पांच मूल्यांकन केंद्रों पर 318025 बोर्ड कापियों का मूल्यांकन किया गया। जिले में इस्लामिया इंटर कालेज, चौधरी छोटूराम इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज और एसडी इंटर कालेज में मूल्यांकन कार्य किया गया। 16 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य 31 मार्च तक चलना था, लेकिन परीक्षकों ने गंभीरता दिखाते हुए अंतिम के दिनों में बोर्ड की कापियों
का तेजी का मूल्यांकन पूर्ण किया। मूल्यांकन केंद्रों पर 164 डीएचआई तैनात किए गए थे। इसमें पूरे मूल्यांकन के दौरान चार डीएचआई अनुपस्थित रहे। वहीं 1500 के करीब परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसमें 250 के करीब परीक्षक पूरे मूल्यांकन केंद्रों पर नहीं पहुचे। इसके बाद भी 13 दिनों में परीक्षकों ने 318025 बोर्ड कापियों की जांच की गई। डीआइओएस डा. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड कापियों का मूल्यांकन जनपद के केंद्रों पर पूर्ण कर दिया गया है। एक भी कापी शेष नहीं बची है।
