डीएम तक पहुंची अवैध अस्पतालों की शिकायत, लगे आरोप
LP Live, Muzaffarnagar: एंटी करपशन आफ इंडिया संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जनपद में चल रहे अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ आवाज उठाते हुए बंद कराने की मांग की। वहीं चिकित्साधिकारियों पर मिलभगत कर अवैध नर्सिंग होम संचालित कराने का आरोप लगाया। डीएम के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया। एंटी करपशन आफ इंडिया के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारी डीएम कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने वहां प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिले में बड़ी संख्या में अवैध नर्सिंग होम और अस्पताल संचालित हो रहे हैं, जिनमें आपरेशन भी किए जा रह हैं और मरीजों की मौत हो रही है। जानसठ और मीरापुर क्षेत्र में ऐसे नर्सिंग होम सबसे ज्यादा है। मरीजों की जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे अस्पतालों की सीएमओ को शिकायत की जाती है, लेकिन कोई कार्रवाई नही होती है। संगठन के लोगों ने कहा कि ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई होनी चाहिए, अन्यता 15 दिन बाद इनके खिलाफ सड़कों पर उतरा जाएगा। इस समस्या को लेकर एक ज्ञापन डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिया गया।