
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर: एमजी वर्ल्ड विजन विद्यालय में बाल दिवस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। विद्यालय में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रार्थना सभा में छात्र बने शिक्षकों ने अपनी अभिनय प्रतिभा और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति से सभी का मन जीत लिया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को प्रेरणादायक ‘कुरुक्षेत्र’ फिल्म भी दिखाई गई, जिससे उन्हें जिम्मेदारी, नेतृत्व और नैतिक मूल्यों से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश प्राप्त हुए। इसी अवसर पर विद्यालय में स्पोर्ट्स डे का भी भव्य आयोजन किया गया।


विभिन्न रोमांचक खेल प्रतियोगिताओं कोन हुल्लाहुप रेस,बॉल टैप रेस,स्कीपिंग रेस,हर्डल रेस,
थ्री-लेग रेस,रिले रेस में छात्रों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी करते हुए उत्कृष्ट खेल कौशल और टीम भावना का परिचय दिया।

प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास और अधिक बढ़ गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मृणालिनी अनंत ने छात्रों को संबोधित करते हुए बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों की प्रसन्नता, ऊर्जा और उत्साह के साथ हुआ। मंच संचालन मेघा लूथरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में सीनियर अकेडमिक कोऑर्डिनेटर मोनिका अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।












Total views : 143015