सीएमओ ने महिलाओं के साथ चलाई साइकिल
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुजफ्फरनगर में निकाली गई साइकिल रैली
LP Live, Muzaffarnagar: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर रविवार को नगर में साइकिल रैली निकाली गई। इस अवसर पर सीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भी सड़कों पर साइकिल चलाई।
जनपद में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस महिलाओं को स्वास्थ जीवन का मंत्र देने के उद्देश्य से रविवार को मनाया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। रैली को डा. गीतांजलि वर्मा, वंदना बालियान , सुमित्रा देवी आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुरू कराई। साइकिल यात्रा कमला नेहरू वाटिका से शुरू होकर मेरठ चुंगी, विकास भवन गेट पर पहुंची, जहां समापन हुआ। इसमें महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा और समाज में जन जागरूकता का संदेश दिया गया। महिलाओं ने सड़कों पर साइकिल चलाई, बड़ी संख्या में महिला शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वंदना बालियान के नेतृत्व में महिला शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इसके साथ ही सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार सहित स्टेनों दीपक, पाकेश कुमार आदि ने साइकिल चलाई। इस अवसर पर सीमएओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। इस मौके पर डा. इजिया सिंह, काव्य शर्मा, रुचि श्रीवास्तव, दीपक , मनोज , पाकेश, दीपक कुमार, भूपेंदर शर्मा, संजीव शर्मा, राशि, वरदान, वंदना बालियान, राजश्री शर्मा, रुचि गर्ग आदि मौजू