
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीनना तथा जिला कारागार परिसर स्थित चिकित्सा इकाई का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपाल में ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम, दवाओं की उपलब्धता, उपकरणों की कार्यशील स्थिति तथा अस्पताल परिसर की स्वच्छता का विस्तृत मूल्यांकन किया। डॉ. सुनील तेवतिया ने मरीजों से वार्ता कर उपलब्ध उपचार सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा गुणवत्ता एवं अनुशासन में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीनना का निरीक्षण किया, जहां टीकाकरण सेवाओं, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों, रजिस्टर संधारण, स्टाफ उपस्थिति तथा केंद्र की स्वच्छता व्यवस्था का विस्तृत अवलोकन किया गया। डा. तेवतिया ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाएं समयबद्ध, सुव्यवस्थित और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित हों, ताकि किसी भी मरीज को असुविधा न हो। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जिला कारागार स्थित चिकित्सा इकाई का भी भ्रमण किया और वहां बंदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, दवा उपलब्धता, रिकॉर्ड संधारण, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था तथा परिसर की स्वच्छता की समीक्षा की। उन्होंने कारागार प्रशासन को निर्देशित किया कि बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर सुनिश्चित किए जाएँ।
Post Views: 141













Total views : 141619