EMT दिवस पर CMO ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को किया सम्मानित


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरगर में संचालित 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने अपने ईएमटी दिवस को उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया।
EMT (ईएमटी) दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डा. अशोक अरोरा ने सभी कर्मचारियों को कहा हर मनुष्य का सबसे बड़ा अधिकार, मानव अधिकार हैं। हमें निस्वार्थ बन के हर जरूरतमंद इंसान की सेवा करनी चाहिए। हमारे जिले में आज से नहीं कई वर्षों से एंबुलेंस सेवा चल रही हैं, और चलती रहेगी, इसे और बेहतर बनाने के लिए हमे हमेशा अग्रसर रहना चाहिए। इस दौरान नोडल अधिकारी डा. प्रशांत कुमार ने भी कर्मचारियों को मार्गदर्शन दिया। सम्मानित कमर्चारियों में मनोज कुमार, आशु शर्मा, राजीव कुमार, रवि कुमार, जितेंद्र सिंह, राम किशोर, अर्जुन सिंह, पूजा सिंह, अंजू, दानिश, शिवम, राहुल कुमार सौरभ कुमार, नहर सिंह, इंद्रपाल और सोमेंद्र कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार, प्रोग्राम मैनेजर राजेश रंजन तथा 108 एंबुलेंस के प्रभारी प्रदीप पाठक और हिमांशु शर्मा मौजूद रहे।
