
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। केंद्रों पर हड्डी की समस्या से परेशान मरीजों को उन्होंने स्वयं परामर्श भी दिया है। उन्होंने मरीज सेवाओं, स्वच्छता व्यवस्था, दवा उपलब्धता तथा रिकॉर्ड प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
मंगलवार को सीएमओ डा. सुनील कुमार तेवतिया पहले ब्लॉक मोरना के चौरावाला स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा उप-स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां उन्होंने टीकाकरण सेवाओं, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाई वितरण, कार्य प्रगति तथा स्वच्छता की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाएँ समयबद्ध, संवेदनशील और उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराई जाएं और सभी रजिस्टर एवं डिजिटल अभिलेख अद्यतन रखे जाएं। इसके बाद डॉ.सुनील तेवतिया ने सदर ब्लॉक के जटमुझेडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी सेवाओं, प्रसूति कक्ष, लैब सेवाओं, टीकाकरण कक्ष, औषधि भंडारण एवं परिसर की स्वच्छता का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अंतर्गत संचालित सभी सेवाएं निर्धारित मानकों एवं समय सीमा के अनुसार उपलब्ध कराई जाएं। केंद्र पर तैनात स्टाफ को उन्होंने रोगियों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण एवं सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने और आवश्यक कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को परामर्श दिया।
Post Views: 82













Total views : 129543