सीएम योगी ने सौंपे 2500 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र
प्रदेश के 5100 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व 211 करोड़ रुपए के ऋण का किया वितरण
जल्द पुलिस भर्ती में 60 हजार से अधिक नौजवानों को मिलेगा मौका, 20 प्रतिशत बेटियों की होगी नियुक्तिः योगी
LP Live, AmbedkarNagar/Lucknow: उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने की 23, 24, 25 व 30 तथा 31 अगस्त को पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। इस पुलिस भर्ती में 20 प्रतिश महिलाओं समेत 60 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेले में 2,500 युवाओं को प्रशस्ति पत्र, 5,100 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व कुल 211 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण भी किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अंबेडकर नगर कटेहरी स्थित स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेले में कहा कि प्रदेश में होने जा रही पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत बेटियों को भी नियुक्ति दी जाएगी। अगस्त माह की 23, 24, 25 व 30 तथा 31 अगस्त की तारीखों में पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पहली बार बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश के हर जिले के युवाओं को मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने 2,500 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किये हैं। वहीं 5,100 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व कुल 211 करोड़ रुपए के ऋण का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद, व्यवसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल व खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव समेत अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
46 कंपनियां बनेंगी युवाओं को रोजगार सृजन का माध्यम
सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा कि फरवरी 2023 में आयोजित सबसे बड़े इन्वेस्टर समिट में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जो कि प्रदेश के 1.35 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर की गारंटी है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर नगर में भी इन्वेस्टर समिट के माध्यम से 6000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जो धरातल पर उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा कार्यक्रम में 46 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं जो कि जनपद के 21 हजार युवाओं को रोजगार देंगी और उनके प्लेसमेंट के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यहां सभी बैंक यहां आए हैं जिनके जरिए स्वरोजगार की आकांक्षा रखने वाले लोगों को मध्यम, सूक्ष्म व लघु उद्योगों की स्थापना के लिए ओडीओपी, पीएम विश्वकर्मा समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के ब्याजमुक्त ऋण का अवसर उपलब्ध कराएगा। इससे रोजगार सृजन के अवसर बढ़ेंगे।
युवाओं को रोजगार मिशन से मिली ताकत
सीएम योगी ने कहा कि य़ुवाओं की आकांक्षा, उनके सपनो को पंख लगाने के लिए प्रधानमंत्री ने मिशन रोजगार को आगे बढ़ाया है। यह हमारी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति है कि 1.56 करोड़ परिवारों को निशुल्क बिजली के कनेक्शन, 5.11 करोड़ को स्वास्थ्य बीमा, 15 करोड़ को फ्री में राशन जैसी सुविधाएं हम उपलब्ध करा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को देश अब आशा भरी निगाहों से देख रहा है। हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। सरकार हमेशा सुरक्षा, स्वावलंबन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अंबेडकर नगर विकास की दिशा में पिछड़ नहीं पाएगा। जब पिछली बार यहां आया था तो कटेहरी के लिए स्टेडियम स्वीकृत कर दिया था। अब जमीन भी स्वीकृत हो गई है। युवा खेलेगा तो जीतेगा और जीतेगा तो देश का सम्मान बढ़ाएगा। हमारी सरकार ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों का उचित सम्मान किया है। हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय और एथलीट पारुल चौधरी को डिप्टी एसपी बनाया है।