मुज़फ्फरनगर में मुफ्त होगी कटे होंठ व तालु की सर्जरी
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में तीन दिन तक कटे होंठ व तालु की निश्शुल्क सर्जर होगी। सर्जरी के लिए दो मार्च को मेडिकल कालेज में स्माइल प्लीज अभियान के तहत कैंप का आयोजन होगा, जिसमें बच्चों के कटे होंठ व तालु की सर्जरी के लिए पंजीकरण भी होंगे।
मुथुट पप्पाचन फाउंडेशन ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए मुजफ्फरनगर सहित अन्य जिलों से सर्जरी के लिए करीब 70 बच्चें चिन्हित किए हैं, जिसमें चार बच्चे उत्तराखंड के भी शामिल है।
मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में बुधवार को पत्रकार वार्ता हुई। इसमें मेडिकल कालेज के सीएमएस डा. कीर्ति गोस्वामी ने बताया, मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज मुथुट पप्पाचन फाउंडेशन के साथ मिलकर स्माइल प्लीज अभियान के तहत होंठ व तालु कटे बच्चों की निश्शुल्क सर्जरी करेंगा। इसके लिए दो मार्च को कैंप लगेगा, जिसमें बच्चों की सर्जरी के लिए पंजीकरण कराए जाएंगे। वहीं तीन से पांच मार्च तक तीन सर्जरी होगी, जिसको करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक वेस्ट बंगाल, सामान से पहुंचेंगे। उन्होंने बताया, अभी तक मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों व उत्तराखंड से 70 बच्चें चिन्हित किए गए हैं। यदि कोई बच्चा ऐसा हो, जिसको यह समस्या है तो इस अभियान के जरिए वह निश्शुल्क सर्जरी करा सकता है। इस दौरान डिप्टी सीएमएस डा. नीलंग, डा. भाविका, डा. निहाल और डा. सौरभ शर्मा मौजूद रहे।