
पिछले तीन महीने से नहीं मिली सैलरी, दीवाली कैसे मनाएंगे?
LP Live, Muzaffarnagar: दीवाली के मौके पर भी मुजफ्फरनगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में तैनात सफाई कर्मचारियों को पिछले तीन से लंबित वेतन नहीं मिला, तो सफाई कर्मचारियों को वेतन न मिलने के विरोध में धरना देना पड़ा। सीएमओ कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें बीते तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।


सीएमओ कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे सभी कर्मचारी एक निजी कंपनी के तहत तैनात हैं, जो सीएमओ कार्यालय व अस्पताल में सफाई व्यवस्था की देखरेख करती है। कर्मचारियों का कहना है कि न केवल वेतन रोका गया है, बल्कि दीपावली के मौके पर मिलने वाला बोनस भी नहीं दिया गया। धरने पर बैठी एक महिला कर्मचारी रामेश्वरी ने बताया कि वे रोज़ना समय पर आकर अपना काम करते हैं और पूरे अस्पताल की सफाई करते हैं, लेकिन उनकी मेहनत की कमाई समय पर नहीं मिलती। इस कारण उन्हे अब घर चलाना मुश्किल हो गया है। बच्चों की पढ़ाई और त्योहार सब प्रभावित हो रहे हैं।

बेमियादी हड़ताल की चेतावनी
आंदोलनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही वेतन और बोनस नहीं दिया गया, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं, जिससे अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर असर पड़ सकता है। धरना देने वालो में रामेश्वरी,ममता, कमलेश कविता, देवा आदि मौजूद रहे।












Total views : 144093