जीडी गोयनका स्कूल के बच्चों ने किए मंदिर दर्शन
LP Live, Muzaffarnagar: जीडी गोयनका स्कूल के छात्र-छात्राओं को मंगलवार को मंदिर का भ्रमण कराया गया। इसमें कक्षा नर्सरी और यूकेजी के विद्यार्थियों को रामचंद्र, शिवजी, कृष्णजी आदि भगवान की प्रतिमाओं के दर्शन कराते हुए उन्हें धर्म से जोड़ने हुए पूजा-अर्चना विधि की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
जीडी गोयनका स्कूल के छात्र-छात्राओं को अंसारी रोड स्तिथ भौरों का मंदिर की आरती में शामिल कराया गया। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में बच्चों को पवित्र स्थान के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व को समझाया गय। इस भ्रमण ने उन्हें अनुष्ठानों का अनुभव करने, प्राचीन परंपराओं के बारे में जानने और दैनिक जीवन में शांति और ध्यान के महत्व पर विचार करने का अवसर दिया। प्रधानाचार्या भारती तिवारी ने बताया कि बच्चों के लिए यह एक समृद्ध और शांतिपूर्ण भ्रमण था, जिसने विरासत और मूल्यों के बारे में उनकी समझ को गहरा किया। विद्यार्थियों व अध्यापिकाओं ने पूरे दौरे के दौरान सौहार्द आतिथ्य और मार्गदर्शन के लिए मंदिर के अधिकारियों और स्कूल बोर्ड समिति की सदस्य मीना गोयल का आभार प्रकट किया।