Muzaffarnagar:959 स्कूलों में बच्चाें ने दी निपुण आंकलन परीक्षा
LP Live, Muzaffarnagar: परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को निपुण बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में शुरू हुई निपुण आंकलन परीक्षा के दूसरे दिन मुजफ्फरनगर में भी परीक्षा हुई। मंगलवार को 959 स्कूलों में हुई इस परीक्षा में 63,108 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने ओएमआर सीट पर प्रश्नों के उत्तर भरे। परीक्षा के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
951 परिषदीय विद्यालयों और आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में मंगलवार को निपुण आंकलन परीक्षा हुई। कक्षा चार से कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्रों के साथ ओएमअार सीट दी गई। ओएमआर सीट भरने की प्रक्रिया शिक्षकों ने छात्रों को समझाई। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने ओएमआर सीट भरकर प्रश्नों को हल किया। इस परीक्षा में हिंदी भाषा और गणित विषय से संबंधित प्रश्नों को अधिक पूछा गया। बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि जनपद में दो दिन परीक्षाएं हुई है। सोमवार को कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। इसके बाद मंगलवार को कक्षा चार से आठवी तक के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। जिले के सभी आठ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी इस परीक्षा में छात्रों ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं की ओएमअार सीट एकत्रित कर जांच के लिए भेजी जाएगी। इसके बाद निपुण विद्यालयाें को चयन होगा। विद्यालयों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की संख्या 68,985 थी, जिसके सापेक्ष 63,108 ने परीक्षा दी, जिसका प्रतिशत 91.48 रहा।