उत्तर प्रदेशशिक्षा
चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में बच्चों ने उठाया पूल पार्टी का आनंद
LP Live, Muzaffarnagar: शहर के चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में चिलचिलाती गर्मी के बीच गुरुवार व शनिवार को पूल पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल की कक्षा प्री नर्सरी और नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बच्चों को पानी में विभिन्न गानों पर डांस कराया, जिससे सभी बच्चों ने पूरा समय पानी में मौज मस्ती कर गर्मी से राहत की सांस ली। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या सान्या निगम सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
पूल पार्टी में हुए गेम्स
प्रधानाचार्य अमर पंचाल ने बताया, विद्यालय में पूल पार्टी के लिए झूले, पूल बाल बाल, झूले आदि की व्यवस्था रही। पूल पार्टी में ब्लू है पानी पानी आदि गानों पर पानी के अंदर जमकर मस्ती हुई। बच्चों ने स्लाइड जम्प, फिश राईड, रिंग डांस, आदि वाटर गेम्स का आनंद लिया।