सरोजनीनगर हादसे के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरोजनीनगर हादसे में घायलों का हाल लेने रविवार को लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। इस दौरान वह अस्पताल में भर्ती एक-एक मरीज से मिले और स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएम ने अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों के समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरोजनीनगर में शनिवार शाम बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग और अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। सीएम योगी के निर्देश के बाद राहत विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन समेत अन्य विभागों ने मोर्चा संभाला। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल और केजीएमयू पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
एक्स पर जताया दुख
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीएम योगी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। वहीं सीएम योगी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह और एडीजी ला एंड आर्डर ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया।