उत्तर प्रदेशशिक्षा
आइडियल किड्स में फ्रेंडशिप डे मनाया


LP Live, Muzaffarnagar: नई मंडी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में फ्रेंडशिप डे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक पीके जैन ने बच्चों की कलाई में फ़्रेंडशिप बैंड बांध कर किया। बच्चों ने शेर और चूहे की कहानी का मंचन कर संदेश दिया कि किसी को भी छोटा ना समझा जाए क्योंकि जिस चूहे को शेर ने माफ किया था उसी चूहे ने शेर के प्राण बचाए। इसके अतिरिक्त बच्चों ने छोटे छोटे तमाशे एवं तेरा यार हूं मैं आदि गीतों पर सुंदर नृत्य किए।
