अपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडराज्य
कांवडियों के भोजन में प्याज पर बवाल, होटल में तोडफोड़
देव मिलन ढाबे पर खाने में प्याज मिलने पर कांवड़ियों ने किया हंगामा, होटल के सामान में तोड़फोड़


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर क्षेत्र के पुरकाजी के फलौदा हाईवे कट पर सोमवार की देररात देव मिलन ढाबे पर कांवड़िये खाना खाने के लिए रुके थे। कांवड़ियों के खाने में दाल में प्याज निकल गई, जिस पर कांवड़ियां आग बबूला हो गए और होटल में जमकर तोड़फोड़ की। घटना की जैसे ही जानकारी मिली तो बराबर से भी कुछ कांवड़िये तोड़फोड़ में शामिल हो गए। इस दौरान बर्तन धोने का काम करने वाला पिंटू कुमार निवासी मोहम्मदपुर लालू खेड़ी शामली घायल हो गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर कांवडि़यों को समझा बूझकर मामला शांत कराया। इस दौरान कई कर्मचारी मौके से भाग गए। इस घटना में एक कांवडिये वंशु ग्राम सरूरपुर मेरठ के हाथ में चोट लग गई है, जिसे पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी लेकर आई और उपचार के बाद कांवडियों को गंतव्य रवाना कर दिया।
