
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ ने मुजफ्फरनगर के संगठन में परिवर्तन की शुरूआत कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य ने जिला अध्यक्ष के पद का दायित्व ऊषा चौहान और जिला मंत्री पद की जिम्मेदारी रश्मि मिश्रा को दी है। दोनो महिला शिक्षिकाएं एसआरजी है, जिन्हें अब जिले की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ब्लाक स्तर पर संगठन बनाने का कार्य करना है।
मुजफ्फरनगर में शिक्षकों के विभिन्न संगठनों के बीच महिला शिक्षकों की आवाज अलग मंच पर उठाने के लिए उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य ने जिला इकाइयों को गठन किया था। इसमें सबसे पहले मुजफ्फरगनर की शिक्षिका वंदना बालियान को जिले में अध्यक्ष बनाया गया। कई वर्षों उन्होंने संगठन को जिले में चलाया, लेकिन करीब एक वर्ष पूर्व महिला शिक्षकों में जिलाध्यक्ष पद को लेकर अंदरूनी रार शुरू हो गई थी, जिसके बाद संगठन को जिला स्तर पर भंग कर दिया गया था। अब फिर से सुलोचना मौर्य ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें ऊषा रानी पर भरोसा जताते हुए उन्हें जिलाध्यक्ष और रश्मि मिश्रा को जिला मंत्री की जिम्मेदारी देकर उन्हें नामित किया है।
जिला व ब्लाक स्तरीय कमेटी बनाने के निर्देश
नए पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी का स्थानी गठन शीघ्र करेंगी और सक्रिय भागिदारी भी सुनिश्चित करेंगी।
Post Views: 225












Total views : 91440