
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर कलां-1 विकास क्षेत्र- बुढ़ाना का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार एवं सम्बन्धित ब्लॉक की खण्ड शिक्षा अधिकारी किरण यादव साथ में उपस्थित रही।


निरीक्षण में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर 07 अध्यापक एवं 01 शिक्षा मित्र के सापेक्ष 02 सहायक अध्यापक अवकाश पर मिले। कार्यरत अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। इस दौरान नामांकित कुल 298 बच्चों के सापेक्ष 231 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर सन्तोषजनक है। निरीक्षण में कक्षा-4 के सेक्शन ए एवं बी में बच्चों से बातचीत एवं प्रश्न-उत्तर किये गये, जिनका जवाब बच्चों द्वारा संतोषजनक मिलने पर बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनको उज्जवल भविष्य के लिये जागरूक एवं प्रोत्साहित किया गया, विद्यालय में अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म में पाये गए। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है जिसके नियमित वितरण व गुणवत्ता की पुष्टि बच्चों से की गई। अफसरों ने बालक-बालिका शौचालय एवं स्वच्छ जल हेतु सबमर्सिबल, हैंडपंप क्रियाशील अवस्था में हैं, विद्यालय 19 पैरामीटर्स पर संतृप्त पाया कुल नामांकित 298 बच्चों के सापेक्ष 258 बच्चों की डीबीटी हो गई है। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक राकेश बंसल द्वारा वर्ष 2017 से वर्तमान तक नामांकित 30 बच्चों से 300 बच्चों के नामांकन तक का सफर तय करने पर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।













Total views : 142672