उत्तर प्रदेशशिक्षा
अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे मेधावीयों को सम्मानित


LP Live, Muzaffarnagar: अखिल भारतीय पाल महासभा के तत्वाधान में कल रविवार को समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें मुजफ्फरनगर के निवासी उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में 80% से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है। अखिल भारतीय पाल महासभा के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पाल ने बताया कि समस्त पाल (गडरिया) समाज इस कार्यक्रम को अलमासपुर रोड स्थित देवलोक पैलेस में आयोजित कर रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश पाल और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमारी पाल समाज के मेधावियों को सम्मानित कर उनका मार्गदर्शन करेंगे।

