

करनाल में हर मंगलवार को कार फ्री डे मनाया जाएगा
LP Live, Karnal: आजादी के अमृत महोत्सव काल में नशामुक्त हरियाणा अभियान के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दानवीर कर्ण की नगरी करनाल से एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें करीब तीन लाख युवाओं की भागीदारी करके रिकार्ड बनाने की तैयारी की गई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को साइक्लोथॉन रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व भारी संख्या में पहुंचे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि करनाल में हर मंगलवार कार-फ्री डे रहेगा। सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे और वे खुद भी हर मंगलवार को करनाल आकर साइकिल से यात्रा करेंगे। उन्होंने कहाकि दानवीर कर्ण की नगरी करनाल से नशे के खिलाफ एक बहुत बड़ी मुहिम की शुरूआत की जा रही है, जोकि प्रदेश के जिलों से होते हुए 25 सितम्बर को सायं के समय करनाल में ही युवाओं की एक बहुत बड़ी रैली के साथ समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की रैली में तीन लाख युवक भागीदारी करके साइकिल रैली का रिकार्ड बनाएंगे। अभी तक 35 हजार युवाओं की साइकिल रैली का रिकार्ड मध्य प्रदेश के नाम है।

युवाओं को दिलाई शपथ
मनोहर लाल ने साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाने से पूर्व युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत निकाली गई मेगा साइक्लोथॉन रैली के सफल आयोजन में खेल विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा। वहीं दूसरी ओर सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
