उत्तर प्रदेशराजनीति

अचानक भाजपा से क्यों नाराज हो गया पाल समाज, जाने कारण

जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सतपाल पाल को पद से हटाने पर कड़ी नाराजगी। आशीर्वाद बैंकट हॉल में हुई सभा

LP Live, Muzaffarnagar: लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव सिर पर है, लेकिन लगातार भाजपा के खिलाफ मोर्चाबंदी होने लगी है। शनिवार को पाल समाज के लोग मुजफ्फरनगर के आशीर्वाद बैंकट हॉल में एकत्रित हुए और उन्होंने भाजपा नेताओं सहित पार्टी की नीतियों को पाल समाज का विरोधी बताया। बैठक का विषय मुजफ्फरनगर में जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सतपाल पाल को पद से हटाने का रहा।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में हाल ही में जिला सहकारी बैंकों के चेयरमैन बदले गए  है। कई जगह चेयरमैन को रिपीट भी किया गया है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर जिला सहकारी बैंक में तैनात सत्यपाल पाल को हटा दिया गया है। इसके विरोध में पाल समाज के लोगों की एक बैठक शनिवार को सुबह आशीर्वाद बैंकट हॉल में आयोजित हुई। इस दौरान समाज के लोगों ने भाजपा के नेताओं पर समाज को दरकिनार करने का आरोप लगाया। वही कहा था कि जिले में समाज के नाम पर एक पद था, जिसे पार्टी ने छीन लिया है। यह समाज के हित में नहीं है। लोगों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भाजपा पार्टी पाल समाज की वोट लेना जानती है, लेकिन समाज को तवज्जो नहीं मिल रही है। इसका खुलकर विरोध किया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संबंध में एक ज्ञापन केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को दिया जाएगा और लोकसभा चुनाव में समाज अपनी ताकत दिखाएगा। इसके बाद  पाल समाज के लोग केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के आवास पर पहुंचे और इस संबंध में अपना पक्ष रखा। बैठक में मुजफ्फरनगर शहर सहित सभी विधानसभाओं से बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान अंकुर पाल, अजब सिंह, पुष्पानकर पाल, नवनीत टोनी आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button