कार में गैस भरते समय लगी आग, बाल-बाल बची जान
LP Live, Muzaffarnagar: चरथावल के खुसरोपुर मार्ग पर घरेलू सिलिंडर से गैस रिफलिंग के दौरान इको कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार धू-धू कर जलने लगी। गाड़ी में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गयी। गमीनत रही कि कार में आग लगने पर आसपास की दुकानें बंद हो गईं और लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया था।
रविवार को देर रात खुसरोपुर मार्ग पर दुकान पर अवैध रूप से कार में घरेलू गैस सिलिंडर से रिफलिंग की जा रही थी। तभी अचानक कार ने आग पकड़ ली। कुछ ही देर में कार में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार धू-धूकर चलने लगी। कार में आग लगने पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। आग लगने से दुकानदार के हाथपांव फुल गये। वहीं भंयकर आग लगने से आस पास के दुकान भी चपेट में आने के भय से दुकानदारों में अफरातफरी मच गयी।दुकानदारों द्वारा इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गयी। आरोप है कि दमकल विभाग की गाडी काफी देर बाद आयी तब तक पुलिस कर्मियों व नागरिकों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया था भयंकर आग लगने से गाडी स्वाह हो हो गयी। गनीमत रही कि उस समय गाड़ी में कोई मौजूद नही था। कार में आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग काफी संख्या में एकत्र हो गए। दमकल विभाग की गाड़ी पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया था।