अग्निवीर भर्ती के लिए मुजफ्फरनगर में आएंगे 13 जिलों के अभ्यर्थी, पढ़िए किस दिन कौन से जिले का नंबर
अग्निवीर भर्ती में दलालों पर आर्मी के साथ पुलिस की रहेगी नजर

22 अगस्त से पांच सितंबर तक मेरठ रिक्रूटमेंट आफिस के अधिकारी कराएंगे भर्ती
LP Live, Muzaffarnagar: अग्निवीर भर्ती रैली 22 अगस्त से मुजफ्फरनगर में शुरू हो जाएगी। चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम और नुमाईश ग्राउंड को मेरठ आर्मी रिक्रूटमेंट आफिस ने अपने कब्जे में लेकर तैयारी शुरू कर दी है। करीब 14 दिन भर्ती में अलग-अलग जिलों 17 हजार अभ्यर्थी दौड़ेंगे, जबकि 50 हजार से ज्यादा ने आवेदन किया था। अग्निवीर भर्ती के दौरान दलालों और नशा कर दौड़ने वालों पर आर्मी के साथ स्थानीय पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
कर्नल सत्यजीत बिबेल ने पत्रकार वार्ता कर दी यह जानकारी
चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में मंगलवार को मेरठ आर्मी से पहुंचे कर्नल सत्यजीत बिबेल ने पत्रकारों से वार्ता कर अग्निवीर भर्ती रैली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त से पांच सितम्बर अग्निवीर भर्ती में 13 जिलों के 17 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। 17 हजार अभ्यर्थी भर्ती के लिए पंजीकृत है। अलग-अलग जिले के लिए अलग-अलग ही तिथि निर्धारित है। उन्होंने बताया कि मेरठ से रिक्रूटमेंट के लिए पूरी टीम मुजफ्फरनगर पहुंच गई है। आठ अगस्त तक टीम चौधरी चरण सिंह स्पोट्स स्टेडियम में रहेगी। इस दौरान बहारी लोगों की स्टेडियम और नुमाईश मैदान में आवाजाही पर रोक रहेगी। उन्होंने बताया बरसात के कारण स्टेडियम में कीचड़ होने के कारण नुमाईश ग्राउंड में बने पक्के ट्रैक पर अभ्यर्थी दौड़ेंगे। स्टेडियम में शरीर की नपाई आदि का कार्य पूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि भर्ती के दौरान दलालो पर विशेष नजर रहेगी। किसी भी दलाल पर विश्वास नहीं करेंगे। अभ्यर्थी केवल अपनी मेहनत पर विश्वास कर सेना भर्ती में पहुंचे। इस दौरान जनरल ड्यूटी, क्लर्क, एकेटी, टेक्निकल और ट्रैड्समैन जैसे पदों के लिए भर्ती कराई जाएगी।

इन तिथियों में होगी इन जिलों व तहसीलों की भर्ती
22 अगस्त को गौतमबुद्धनगर व शामली
23 अगस्त को बिजनौर, नगीना, धामपुर, चांदपुर
24 अगस्त को नजीबाबाद, बागपत
25 अगस्त को सहारनपुर, खुर्जा
26 अगस्त को सिकंदराबाद, डिबाई, शिकारपुर, अनूपशहर
27 अगस्त को सियाना, बुलंदशहर
29 अगस्त को अमरोहा, रामपुर
30 अगस्त को मुरादाबाद, गाजियाबाद
31 अगस्त को हापुड़, सरधना
01 सितंबर को मवाना, मेरठ
02 सितंबर को मुजफ्फरनगर
03 सितंबर को इन्हीं सभी जिलों की तकनीकि भर्ती
04 सितंबर को उपरोक्त जिलों के आठवीं व 10वीं पास ट्रैडमैन भर्ती
05 सितंबर को उपरोक्त जिलों की अग्निवीर क्लर्कएसकेटी भर्ती।
— अग्निवीर भर्ती से जुड़ी खबरों के लिए लोकपथ लाइव न्यूज वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।
