LP Live, Muzaffarnagar: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वर्गीय गोपीचंद गोयल की पुन्यतिथि पर दो दिवसीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिता शुरू हुई। विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मान बढ़ाया गया।
शनिवार को प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा व स्व. गोपी चंद गोयल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया। इस अवसर पर छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में लगभग 17 स्कूलों से 400 छात्रों ने अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान फुटबाल, फैंसी ड्रेस, तैराकी, नृत्य, संगीत, रचो अंत से आरंभ कविता लेखन एवं गायन प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता, तैराकी प्रतियोगिता आदि हुई। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर हौंसला बढ़ाया। विजेताओं जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल, द एसडी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।