
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर की सदर तहसील में SDM निकिता शर्मा एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व रालोद से पुरकाजी विधायक अमिन कुमार ने शासन को पत्र लिखा है, जिसमें SDM पर अवैध प्लाटिंग करने वालों का सहयोग देने के आरोप लगाये गए है।
पुरकाजी सुरक्षित सीट से रालोद के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार का कहना है कि सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम सदर भूमाफियाओं से मिलकर जमीनों की अवैध प्लॉटिंग कराने का कार्य कर रही हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिकायत के बाद शासन के उपसचिव की ओर से डीएम उमेश मिश्रा को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जिला स्तर जांच शुरू हो गई है।
Post Views: 19













Total views : 87896