Select Language :

Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर में घर-दुकान खरीदना हुआ महंगा, पढ़े कहां कितना हुआ सर्किल रेट

मुजफ्फरनगर में घर-दुकान खरीदना हुआ महंगा, पढ़े कहां कितना हुआ सर्किल रेट

LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में 26 मई से आवासीय, व्यावसायिक और कृषि भूमि के नए सर्किल रेट लागू हो गए हैं। जिला प्रशासन ने 25 प्रतिशत तक संपत्ति के दाम बढ़ा दिए हैं। नए सर्किल रेट की सूची चारों तहसील और रजिस्ट्रार कार्यालय पर चस्पा की गई है। शिवचौक से अस्पताल चौराहे तक संपत्ति खरीदने पर 1.75 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर के आधार पर स्टांप ड्यूटी लगेगी। वहीं आवासीय में वंसुधरा रेजीडेंसी रेशू विहार में 25 हजार वर्ग मीटर का रेट है। गांधीनगर सहित कई पुरानी कालानियों में सोसाएटी कालोनियों से भी महंगे दाम पहुंच गए हैं।

How to Make a News Portal

एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने बताया कि नए सर्किल रेट लागू हो गए हैं। आवासीय, व्यवसायिक और कृषि भूमि की रजिस्ट्री नए सर्किल रेट के आधार पर शुरू कर दी गई है। आवासीय सर्किल रेट कालोनी, सड़क की चौड़ाई के आधार पर तय हुए हैं। वहीं व्यवसायिक सर्किल रेट मार्ग, बाजार की स्थिति और सड़क की चौड़ाई के आधार पर निर्धारित किए गए हैं।

व्यवसायिक भवनों के सर्किल रेट
एरिया- सर्किल रेट
शिवचौक से अस्पताल चौराहा- 175000
अस्पताल चौराहे रुडकी चुंगी- 165000
शिवचौक से मीनाक्षी चौक- 165000
नुमाइश कैंप से सुजडू चुंगी- 110000
पचेंडा रोड सड़क पर- 125000
अस्पताल से कच्ची सड़क- 140000
नई मंडी के मुख्य मार्ग- 140000
टाउन हाल से शिवचौक- 130000
सदर बाजार- 165000
द्वारिकापुरी- 125000
महावीर चौक से मीनाक्षी चौक- 125000
—-
आवासीय भवनों के सर्किल रेट
भरतिया कालोनी- 35000
कंबलवाला बाग- 35000
सरवट- 40000
पटेलनगर- 35000
रेशू विहार- 25000
शांतिनगर- 60000
गांधीनगर- 60000
बचन सिंह कालोनी- 18000
एटूजेड कालोनी- 25000
वसुंधरा स्मार्ट सिटी- 25000
वैशाली रेजीडेंसी- 25000
वसुंधरा स्मार्ट सिटी- 25000

(नोट: सर्किल रेट प्रति वर्ग मीटर में हैं)

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 4 6 2 4 8
Total views : 143275

Follow us on