मुज़फ्फरनगर शहर के पिंक बूथों पर हुई बम्पर वोटिंग
देहात क्षेत्र में वोटिंग को लेकर ढीला रहा महिलाओं का जोश
LP Live, Muzafarnagar: महिलाओं और युवतियों को मतदान के प्रति जागरूक करने जोश केवल शहरी क्षेत्र के पिंक बूथों पर ही दिखाई दिया, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए पिंक बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहा। वहां भी महिलाओं से ज्यादा पुरूषों ने वोटिंग कर मतदान केंद्र के अन्य बूथों का मतदान प्रतिशत बढ़ाया है। जिले में बने छह पिंक बूथ में सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत 72.3 रहा, जो एसडी इंजीनियरिंग कालेज के बूथ पर दर्ज किया गया।
मुजफ्फरनगर में लोकसभा चुनाव प्रथम चरण में 19 अप्रैल को हुआ। ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए बूथों का विभाजन किया गया। इसमें जिले के हिसाब से छह विधानसभाओं में एक-एक बूथ पिंक बनाया गया, जिसे गुलाबी रंग से सजाने के साथ गुलाबी गुब्बारे, शौचालय, सेल्फी पांइट आदि की व्यवस्था रही। यदि इन पिंक बूथों पर महिलाओं की वोटिंग की स्थिति देखी जाए तो मीरापुर के रामलीला भवन के कमना नंबर दो में बने बूथ पर महिला वोटर 665 थी, लेकिन 304 ने ही वोटिंग की, जबकि वहां 368 पुरुषों ने वोट डाली। कुल वोट प्रतिशत 48.91 रहा। वहीं खतौली विभानसभा में नगरपालिका कार्यालय नया भवन वाले कमरे को पिंक बूथ बनाया। वहां 657 महिला वोटर पंजीकृत थी, जिसमें से 348 ने वोट डाली। यहां 434 पुरूष वोटर के मत को मिलकर कुल 57.80 प्रतिशत वोटिंग हुई। चरथावल विधानसभा क्षेत्र का पिंक बूथ शहर के एटूजेड स्थित आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में बनाया गया, जहां एटूजेड, वंसुधरा सहित आसपास के वोटर पहुंचे। पिंक बूथ पर 584 महिला वोटर पंजीकृत थी, जिसमें से 342 ने ही वोट डाली, जबकि 407 पुरूष वोटर वोट डालने पहुंचे। इससे मतदान प्रतिशत 60.50 प्रतिशत पहुंचा। पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में पिंक बूथ एसडी इंटर कालेज को बनाया, जहां महिला वोटर 608 थी, जिसमें से 300 ने ही वोट की। इस बूथ पर कुल मतदान प्रतिशत 52.41 रहा, जिसमें 397 पुरूषों की वोट भी शामिल है। मुजफ्फरनगर सदर क्षेत्र का पिंक बूथ एसडी इंजीनियरिंग कालेज बनाया। वहां महिला वोटर 450 थी, जिसमें से 304 ने वोटिंग की। वहीं 345 पुरूषों ने वोट डालकर मतदान प्रतिशत 72.3 प्रतिशत तक पहुंचाया। वहीं बुढ़ाना में प्राथमिक विद्यालय नया भवन शौरो को पिंक बूथ बनाया, जिसमें महिला वोटर 688 महिला थी, जिसमें 355 महिलाओं ने वोट डाली। कुल मतदान प्रतिशत 53.76 रहा। इस हिसाब से मुजफ्फरनगर, चरथवल और खतौली के पिंक बूथ शहर में होने के चलते वहां महिलाओं की वोट से मतदान प्रतिशत बढ़ा।