मुजफ्फरनगर में इन तीन स्थानों पर चला बुलडोजर, हुई थी अवैध प्लाटिंग
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम बुधवार को दलबल के साथ क्षेत्र में कार्रवाई को उतरी। नई मंडी काेतवाली क्षेत्र में तीन स्थानों पर एमडीए के अधिकारियों ने अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की। ध्वस्त की गई अवैध प्लाटिंग में अधिक प्लाट माफियाओं द्वारा बेच दिए गए, जिसको लेकर प्लाट स्वामियों में भी अफरातफरी मच गई। दिनभर हुई कार्रवाई में करीब 50 बीघा जमीन पर एमडीए का बुलडोजर चला।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र में भूमाफिया तेजी से अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र और नगर कोतवाली क्षेत्र से यह कार्य अधिक तेजी से चल रहा है। कूकड़ा, कूकड़ी सहित पचेंडा रोड, भोपा रोड से पचेंडा रोड के बीच रजवाहा रोड आदि क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग तेजी से की जा रही है। माफिया प्लाटिंग करते ही ग्राहकों को गुमराह कर उन्हें प्लाट बेच रहे हैं। इन सब के बीच बुधवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति के नेतृत्व में इंजीनियरों की टीम पुलिस बल के साथ अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने पहुंची। पहली कार्रवाई वंसुधरा सिटी के पीछे चल रही अवैध प्लाटिंग पर हुई। टीम ने वहां 10 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलवाकर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई। इसके बाद सिलाजुड़ी में 30 बीघा भूमि पर एमडीए का बुलडोजर चला। वहां भी अवैध रूप से प्लाटिंग की गई थी। इसके साथ ही भोपा रोड पर रजवाहे के पास चल रही करीब 20 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलाया गया। वहां भी अवैध रूप से प्लाटिंग की गई थी। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति ने बताया कि तीन स्थानों पर चल रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई गई। भोपा रोड पर अवैध प्लाटिंग करने वाले भू-स्वामियों की जमीन पर पहले भी कार्रवाई हुई है। इनके खिलाफ फिर से एफआरआर कराने की तैयारी चल रही है।