वैष्णो देवी हादसे में मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचा बसपा का प्रतिनिधि मंडल

LP Live, Muzaffarnagar: जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन हादसे में दक्षिणी रामपुरी के छह श्रद्धालुओं की मौत और पांच से ज्यादा घायल होने के बाद अभी पीड़ित परिवार गमजदा है। छह श्रद्धालुओं का अंतिम संस्कार होने के बाद वहां पीड़ितों को हाल जानने और उन्हें सांत्वना देने के लिए लोगों को पहुंचने का सिलसिला जारी है। रविवार की शाम बसपा जिलाध्यक्ष अपनी पूरी कमेटी के साथ पीड़ितों के घर पहुंचे और उनके साथ दुख की घड़ी में खड़े रहने का आश्वासन देने के साथ ढांढस बढ़ाई। पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद भी दी।

दक्षिणी रामपुरी में मृतकों व घायलों के परिजनों से मिलने के लिए बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उनके घर पहुंचा और परिजनों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस त्रासदी की घड़ी में उनकी पार्टी उनके साथ खड़ी है। इस दौरान बसपा नेताओं ने आर्थिक मदद भी प्रदान की और आश्वासन दिया कि आगे भी हर संभव सहायता दी जाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि माता वैष्णो देवी जैसे पवित्र तीर्थस्थल पर हुई यह दुर्घटना पूरे समाज के लिए दर्दनाक है। श्रद्धालुओं की अकाल मृत्यु ने जिले को गहरे शोक में डाल दिया है। उन्होंने परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि बसपा उनके सुख-दुख में बराबर की भागीदार रहेगी। प्रमोद प्रजापति ने बताया कि 10 से अधिक रामपुरी के नागरिक घायल है। इस दौरान जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल, सतीश कुमार, प्रेमचंद गौत्तम, तेजपाल सिंह, सत्यप्रकाश, कुलवीर पाल, कपिल कुमार, ब्रह्मपाल लहेरिया, निशार अहमद,इंतजार राणा, बबलू कुमार, रजनीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष (सदर) राजकुमार, मनोज कुमार सहित प्रमोद प्रजापति, लोकेश प्रजापति, राहुल प्रजापति आदि मौजूद रहे।
