
पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर नशीले पदार्थों की बढ़ी तस्करी
लोकपथ लाइव, अमृतसर: सीमा सुरक्षा बल को भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार ड्रोन की गतिविधियां थमने का नाम नही ले रही है। बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव दावोके क्षेत्र में करीब 7 किलो होरोइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 करोड़ रुपए आंकी गई है।


भारतीय सुरक्षा बल के अनुसार अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव दावोके क्षेत्र से लगभग 6.45 किलो के 2 पैकेट पकड़े हैं, जिसमें 12 छोटे-छोटे पैकेट हेरोइन के जब्त किए गए हैं। वहीं सीमावर्ती गांव मुहावा में ड्रोन से फैंके गये एक पौनै किलो का पैकेट जब्त किया। भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार ड्रोन की गतिविधियां जारी है जिनके जरिये नशीले पदार्थों हथियारों की तस्करी लगातार जारी है। वहीं सीमा सुरक्षा बल के अभियान के तहत ही दावोके गांव में ही बीएसएफ ने 7 किलो होरोइन के पैकेट जब्त किए हैं। जब्त की गई होरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 करोड़ रुपए आंकी गई है।

पिछले माह 6 करोड की हैरोइन की थी जब्त
बीएसएफ ने गत 23 नवंबर को भी अमृतसर सैक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव मोदे के इलाके में ड्रोन से फैकी गई 6 करोड़ रुपये की कीमत की हैरोइन का पैकेट जब्त किये थे। सूत्रो के अनुसार ड्रोन की लोकेशन भटक गया और तस्करों के बजाय दूसरे स्थान पर पैकेट फैंक गया था, जिसे बीएसएफ ने जब्त कर लिया। और बीएसएफ ने इसी गांव से सटे मुहावा गांव के दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया था।












Total views : 141734