बाल मेले में पहुंचे बीएसए ने छात्र-छात्राओं का बढ़ाया मनोबल
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में व्यावसायिक गुणों के विकास के उद्द्देश्य से बाल मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न स्टाल लगाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनकी बीएसए संदीप कुमार ने प्रशंसा करते हुए छात्राओं को मनोबल बढ़ाया।
बीएसए ने प्रधानाध्यापक पर जताई नाराजगी, कक्षा से बाहर घूम रहे थे छात्र-छात्राएं
सिखेड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित बाल मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बीएसए संदीप कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ रहे। अतिथियों का विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रश्मि मिश्रा ने स्वागत किया और बच्चों के स्टाल का भ्रमण कराया। बाल मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए। बीएसए ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के दैनिक जीवन में विभिन्न कौशलों का विकास होता है। कार्यक्रम का संचालन पारुल सिंघल ने किया। इस मौके पर रुपाली गर्ग, सारिका गुप्ता, मोनिका गर्ग, सचिन गर्ग, विपुल कुमार, संदीप कुमार, पूनम कुमारी, मोनिका पंवार, उषा रानी, कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।