सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए मुजफ्फरनगर के बीएसए


LP Live, Muzaffarnagar: मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव में खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल के प्रकरण में सोमवार को बीएसए सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। प्रकरण की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 6 नवंबर की तिथि निर्धारित की है।
खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य तृप्ता त्यागी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमे वह कक्षा के एक छात्र को बारी बारी से अन्य छात्रों से थप्पड़ लगवा रही थी। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हस्ताक्षेप दी यूपी पुलिस को फटकार लगते हुए जाँच के लिए आइपीएस स्तर के अधिकारी को जाँच अधिकारी बनाने के आदेश दिये थे। वही 30 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी को तलब किया था। इस बाबत बीएसए शुभम शुक्ला सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने बताया की सोमवार भी इस मामले में उनका जवाब दाखिल हुआ। अगली सुनवाई के लिए 6 नवम्बर की तिथि निर्धारित हुई है।
