Select Language :

Home » एजुकेशन » BSA के निरीक्षण से हडकंप, बीआरसी सहित कई स्कूलों में लापरवाही पर एक्शन

BSA के निरीक्षण से हडकंप, बीआरसी सहित कई स्कूलों में लापरवाही पर एक्शन

BSAaction
LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने बुधवार को सदर बीआरसी और विद्यालयों में निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले स्टाफ पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
बीएसए (BSA) संदीप कुमार ने बुधवार को सदर क्षेत्र की बिलासपुर स्थित बीआरसी का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टाफ उपस्थिति पंजिका देखी गई। वहां अजय कुमार वरिष्ठ लिपिक आकस्मिक अवकाश मिले। भानु कुमार सहायक लेखाकार, कुमारी अवंती गर्ग गुणवत्ता समन्वयक, मानिक कुमार एमआईएस को-ऑर्डिनेटर, अश्वनी कुमार कार्यालय सहायक तथा सुधीर कुमार सहयोगी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित स्टाफ के विरुद्ध पृथक से कार्यवाही की जा रही है। ब्लॉक संसाधन केंद्र कार्यालय रिकॉर्ड, लेखाभिलेख सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाने तथा साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।
इसी के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलासपुर के निरीक्षण में गरिमा चौधरी व अंजलि सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश मिली। निरीक्षण में विद्यालय छोड़ने के समय हस्ताक्षर मिले। इंचार्ज अध्यापिका को निर्देश दिए कि विद्यालय में आने- जाने का अलग से रजिस्टर बनाया जाए। इसके साथ ही पृथक से निर्देश दिए गए हैं गीता देवी सहायक अध्यापिका द्वारा कराए जा रहे डीबीटी के कार्य की दैनिक प्रगति से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

महिला शिक्षक संघ में बदलाव, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

प्राथमिक विद्यालय बिलासपुर-2, सदर के निरीक्षण में समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। प्राथमिक विद्यालय धंधेड़ा के निरीक्षण में भी स्टाफ ड्यूटी पर मिला। विद्यालय में नामांकित कुल 329 बच्चों के सापेक्ष 279 बालक-बालिकाएं उपस्थित पाए। उच्च प्राथमिक विद्यालय धंधेड़ा में प्रिया जैन सहायक अध्यापक मातृत्व अवकाश पर तथा कार्यरत अन्य स्टाफ उपस्थित मिला।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सिखरेड़ा में नामांकित कुल 308 बच्चों के सापेक्ष 217 बालक- बालिकाएं उपस्थित मिले, विद्यालय की भौतिक स्थिति एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक मिली।
पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भंडूरा में सुजाता रानी व श्याम सिंह सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर पाए गए, कार्यरत अन्य स्टाफ उपस्थित मिला। विद्यालय में नामांकित कुल 540 बच्चों के सापेक्ष 412 बालक- बालिकाएं उपस्थित मिले।
उच्च प्राथमिक विद्यालय असदनगर के निरीक्षण में मंजू रानी शिक्षा मित्र आकस्मिक अवकाश पर मिली। अन्य स्टाफ मौजूद मिला। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि उपरोक्त सभी विद्यालयों में बालक- बालिका शौचालय अलग-अलग, मल्टीपल हैंडवॉश यूनिट, हैंडपंप व सबमर्सिबल क्रियाशील अवस्था में मिले।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 1 9 6 2
Total views : 91435

Follow us on