BSA को एक ही स्कूल में गायब मिली पांच महिला शिक्षक
बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षिकाओं में सुमन देवी, ईशा गुप्ता, सारिका, प्रियांक्षी और कामिनी चौहान शामिल हैं।
LP Live, Muzaffarnagar: बीएसए संदीप कुमार ने सोमवार को मुजफ्फरनगर के वहलना स्थित कंपोजिट विद्यालय का सुबह 8 बजे निरीक्षण किया। वहां उन्हें कुल तैनात स्टाफ 17 के सापेक्ष पांच शिक्षिका गैरहाजिर मिली। अनुपस्थित शिक्षिकाओं में सुमन देवी, ईशा गुप्ता, सारिका, प्रियांक्षी और कामिनी चौहान शामिल हैं। इस दौरान बीएसए को अभिभावकों की शिकायत भी करी कि विद्यालय में प्रतदिनि शिक्षिकाएं देरी से आती है। दो बजे से पहले ही विद्यालय बंद हो जाता है। बीएसए ने विद्यालय की पांच शिक्षिकाओं पर कार्यवाही शुरू की। इसके बाद जड़ौदा स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां शिक्षक राजकुमार आकस्मिक अवकाश पर मिले। वहां पंजीकृत कुल 172 बच्चों के सापेक्ष 130 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। वहीं, प्राथमिक विद्यालय जड़ौदा-1 के निरीक्षण में जीनत जमाल चिकित्सा अवकाश पर पाई गई। सहायक अध्यापक शाहजेब अख्तर अप्रैल महीने से अनुपस्थित मिली। प्राथमिक विद्यालय नरा में शिक्षिका मोनिका वर्मा आकस्मिक अवकाश पर पाई गई। पंजीकृत कुल 266 बच्चों के सापेक्ष 210 बालक बालिकाएं उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय संधावली में आयुषी कंसल चिकित्सा अवकाश पर मिले। अनुदेशक रवि मलिक अनुपस्थित पाए गए।
बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि एक ही विद्यालय से पांच शिक्षिका अनुपस्थित मिला गंभीर है। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। वहीं एक शिक्षक अप्रैल से अनुपस्थित हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है।