परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की कम उपस्थिति पर बीएसए नाराज
LP Live, Muzaffarnagar: परिषदीय विद्यालयों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं सहित निपुण भारत मिशन लक्ष्य को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के साथ बैठक ली। इसमें आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में विद्यालयों में चल रही छात्रों को शिक्षकों की कम उपस्थिति को बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को बीएसए शुभम शुक्ला ने खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयक प्रशिक्षण, एसआरजी, एआरपी के साथ निपुण भारत लक्ष्य प्राप्ति के लिए बैठक ली। इसमें परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति, ठहराव शिक्षकों की उपस्थिति, निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए हुए प्रयास प्रयासों एवं विद्यालय में सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए चर्चा की। बैठक में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों की कम उपस्थिति पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताई। शिक्षकों को नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित होकर तथा बच्चों के अभिभावकों से मिलकर गांव के सम्मानित व्यक्तियों, ग्राम प्रधान एवं जन समुदाय को प्रेरित कर छात्र-छात्राओं को विद्यालय में नियमित रूप से कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निपुण लक्ष्य किन-किन विद्यालयों में कितने बच्चों ने प्राप्त किया, निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए आगे की रणनीति आदि विषयों पर भी चर्चा की।