BSA विभाग के लापता DC का मोबाइल ऑन, शौचालय में मिली लोकेशन

LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा विभाग के DC का रात में फोन ऑन हो गया। फोन ऑन होने पर पुलिस ने उसकी लोकेशन निकलवायी। मोबाइल की लोकेशन महावीर चौक के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय की मिली है। काफी तलाश करने पर फोन पुलिस को नहीं मिला है, जबकि फोन पर लगातार घंटी जा रही है। वहीं थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में विभाग के एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

इंद्रा कालोनी निवासी विकास त्यागी बेसिक शिक्षा विभाग में डीसी के पद पर तैनात है। उनके भाई संजय त्यागी का कहना कि दो दिन पूर्व उसके भाई के मोबाइल पर बीएसए का कॉल आया था। वह अपनी पत्नी को यह कहकर घर से निकला था कि बीएसए ने उसे अपने आवास पर बुलाया है। कुछ समय पश्चात उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी थी। रात्रि लगभग साढे दस विकास का मोबाइल ऑन हुआ। उसके बाद पुलिस ने लोकेशन निकलवाई गयी। मोबाइल की लोकेशन महावीर चौक के पास बने सार्वजनिक शौचालय की मिली है। पुलिस व परिजनों ने दिनभर कई घंटे मोबाइल की तलाश की, लेकिन मोबाइल नहीं मिला है। मोबाइल पर लगातार घंटी जा रही है। वहीं महावीर चौक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी एक संदिग्ध मोबाइल खुलने के समय दिखाई दिया है। जैसे ही मोबाइल ऑन हुआ वह सार्वजनिक शौचालय में अंदर गया था। उसके बाद वह काफी देर बाद वहां से बाहर आया। वहीं पुलिस ने विभाग के एक कर्मचारी को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है।
