
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति के तत्वावधान में रविवार को जनपद के ईंट भट्टा स्वामी कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार से मिले। उन्होंने इस दौरान जीएसटी विभाग के अधिकारियों से मिले सर्वे नोटिस का विरोध जताया। भट्टों पर होने वाले भौतिक निरीक्षण रूकवान के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष राकेश डागर के नेतृत्व में ईंट भट्टा स्वामी उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने मिले। इस दौरान उन्होंने बताया कि जीएसटी अधिकारियों से उन्हें नोटिस प्राप्त हुआ है, जिसमें बताया किया कि उनकी भट्टे पर कच्ची ईंट और पक्की ईंट सहित ईधन खर्च व अन्य सामानों का सर्वे होगा। भट्टा स्वामियों ने कहा यह भौतिक सत्यापन वैज्ञानिक रूप से सटीक नहीं है। इस सर्वे के नाम पर ईंट भट्टा स्वामियों का आर्थिक शोषण होगा, जिसको रूकवाने की जरूरत है।
राकेश डागर ने अपने साथियों के साथ कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें अपने समस्याएं और निवारण की मांग उठाई गई है। मांग की गई कि 13 अक्टूबर को जारी हुए इस आदेश को वापस लिया जाए ताकि ईंट भट्टा उद्योग सुरक्षित रहे। ज्ञापन देने वालों में राकेश डागर, शमशाद अली, प्रवीण देशवाल, परमजीत लाटियान, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
Post Views: 70













Total views : 87076